उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर निजी स्कूल बसों की पार्किंग बनी मुसीबत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - पौड़ी न्यूज

निजी स्कूल संचालक रोड पर बसों की पार्किंग कर रहे हैं. परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन इस ओर आंख मूंदे बैठा है.

बसों की पार्किंग

By

Published : Aug 10, 2019, 5:53 PM IST

कोटद्वारःपहाड़ी क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग की सड़कों को निजी स्कूल संचालकों ने पार्किंग स्थल बना दिया है. शहर के अनेक निजी स्कूलों की बसें आम सड़कों पर खड़ी रहती हैं, जिसके चलते वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है, लेकिन परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन इस ओर आंख मूंदे बैठा रहता है. जिसके चलते स्कूल संचालकों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे है और दर्जनों वाहन रोज सड़कों के दोनों तरफ खड़े रहते है.

नियम के विपरीत हो रही है स्कूल बसों की पार्किंग.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप राय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर कोई स्कूल इस तरह से वाहनों को खड़ा करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गलत जगह पर बस खड़ी रहती हैं तो उनके पीछे से बच्चे निकलते हैं और सामने से आने वाले ट्रैफिक को वह नहीं देख पाते और ऐसे में दुर्घटना होने की पूरी संभावना होती है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को लगाया जा रहा था चूना, युवती ने सिखाया सबक

इस संबंध में दो धाराओं के तहत कार्रवाई होती है. पहली धारा में गलत जगह पार्किंग करने पर जुर्माना लगता है. दूसरी धारा में किसी वाहन को खतरनाक जगह पर खड़ा करने पर कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details