उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर को मिला तीसरा डीआईजी, परीक्षित बेहरा ने संभाली कमान - Parikshit Behera became DIG

परीक्षित बेहरा को एसएसबी सीटीसी सेंटर में डीआईजी (Parikshit Behera SSB CTC Center DIG) के पद पर तैनात किया गया है. परीक्षित बेहरा मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं. परीक्षित को नक्सल बेटल में महारत हासिल है.

Etv Bharat
एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर को मिला तीसरा डीआईजी

By

Published : Dec 23, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 5:28 PM IST

श्रीनगर: एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर (SSB CTC Center Srinagar) को अपना तीसरा डीआईजी मिल गया है. डीआइजी सृष्टिराज गुप्ता का स्थानांतरण होने के बाद कुछ दिनों के लिए ये पद खाली चल रहा था.अब इस पद पर परीक्षित बेहरा की नियुक्ति की गई है. आज परीक्षित बेहरा ने डीआईजी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर को मिला तीसरा डीआईजी

मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले परीक्षित को नक्सल बेटल में महारत हासिल है. उन्होंने झारखंड में एसएसबी की 35 वीं वाहनी का नेतृत्व करते हुए 25 नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया था. नक्सलियों के कई ठिकाने को भी उन्होंने नीस्त-ओ-नाबूद कर हथियारो के बड़े जाखिरों को अपने कब्जे में लिया था. मूलरूप से उड़ीसा के रहने वाले परीक्षित बेहरा की प्राथमिक शिक्षा कटक अपने गांव में हुई. उन्होंने ग्रेजुएशन राउर केला से की. उन्होंने सरकारी स्कूल और कॉलेज से ही अपना सफर शुरू किया. इससे पूर्व डीआईजी परीक्षित बेहरा सेक्टर हेड क्वाटर जलपाईगुड़ी में पोस्टेड थे. परीक्षित एसएसबी के 1995 बेच के असिटेंट कमांडेंट हैं. उन्होंने अपनी ट्रेंनिग का कुछ हिस्सा श्रीनगर गढ़वाल में भी पूरा किया है. उन्होंने झारखंड के कुख्यात नक्सल कमांडर सहदेव उर्फ ताला का एनकाउंटर किया था.
पढे़ं-श्रीनगर: SSB के पहले फील्ड फायर रेंज को लेकर कवायद तेज

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डीआईजी एसएसबी परीक्षित बेहरा ने कहा सीटीसी श्रीनगर में अधिकारियों और जवानों की ट्रेंनिग पैटर्न को मॉर्डन किया जाएगा. नई तकनीक के जरिये सभी को दक्ष करना उनकी प्राथमिकता है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details