पौड़ीः केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जहां अभिभावकों ने प्रधानाचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. अभिभावकों का कहना है कि इससे पहले भी मामले को लेकर वे एक लिखित शिकायत आयुक्त गढ़वाल को दे चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाचार्य की ओर से उनके साथ अभद्रता की जाती है. एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक अभिभावकों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है. साथ ही कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका भी उनको नहीं दिखाई जा रही है. जिससे उन्हें बच्चों की प्रगति रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है.
अभिभावक आरती रावत ने बताया कि वो अपने बच्चों से संबंधित जानकारी के लिए प्रधानाचार्य से मुलाकात करना चाहती हैं लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है. आरोप लगाया कि मिलने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है.