श्रीनगर: प्रदेशभर में पैरामेडिकल और नर्सिंग की विभिन्न सीटों के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयेजित किया गया. जिसमें मेडिकल के क्षेत्र में जाने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं, श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के दो कोर्सो के लिए करीब 95 प्रतिशत छात्रों एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए पहुंचे थे.
प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून, चमोली, टिहरी, अल्मोड़ा में नर्सिंग और देहरादून, ऋषिकेष और श्रीनगर में पैरामेडिकल कोर्स संचालित होते हैं. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में करीब 90 सीटें पैरामेडिकल के लिए आरक्षित की गई हैं. दो कोर्सों के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए गए थे. वही, ये एंट्रेंस एग्जाम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 4 पालियों में कराए गए, जिसमें 906 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया.