उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगरः मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई पैरामेडिकल की क्लासेस

लॉकडाउन के बाद सोमवार से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पैरामेडिकल की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. छात्रों ने अपनी कक्षाओं में जाकर अपनी मेडिकल की पढ़ाई का आगाज किया.

srinagar medical college
srinagar medical college

By

Published : Mar 1, 2021, 8:02 PM IST

श्रीनगर: आखिरकार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पैरामेडिकल की कक्षाएं सोमवार से संचालित हो गई हैं. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पैरामेडिकल के तीन कोर्स संचालित हो रहे हैं. छात्रों ने पहले दिन अपनी कक्षाओं में जाकर अपनी मेडिकल की पढ़ाई का आगाज किया. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पैरामेडिकल की 67 सीटों पर छात्रों ने एडमिशन लिए हैं.

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सोमवार से शुरू हुए पैरामेडिकल कोर्स में रेडियोलॉजी (बीएमआरआईटी), बीएमएलटी (लैब टेक्नीशियन), बीओटीटी (ओटी टेक्नीशियन) के कोर्स संचालित हो रहे हैं. जिससे प्रदेश में इन विभागों में टेक्नीशियनों की कमी भी दूर होगी. वहीं, पास आउट होने के बाद ये छात्र प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं देकर आम जनता के इलाज में उनकी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन के बाद एमपीजी कॉलेज खुलने से छात्रों में उत्साह

वहीं, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि इन तीनों कोर्स के लिए सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है. सोमवार को छात्रों की कक्षाओं का पहला दिन था. ये छात्र आने वाले दिनों में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details