उत्तराखंड

uttarakhand

पंचायत चुनावः कोटद्वार के पांच विकास खंडों में मतदान के लिए घरों से निकले मतदाता

By

Published : Oct 11, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:13 AM IST

कोटद्वार में पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया. यहां पांचों ब्लॉकों में मतदान की हो रहा है. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पंचायत चुनाव


कोटद्वारः त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है, जो देर से आए 5:00 बजे तक जारी रहेगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए क्षेत्र में 405 ग्राम पंचायतें हैं जहां 13, 0767 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे.

कोटद्वार में पांच विकासखंडों में मतदान प्रारंभ

जिला निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पहले से ही व्यवस्था पूरी कर ली थीं. दूसरे चरण में जहरीखाल, द्वारीखाली, यंकेस्वर, दुगड्डा व एकेस्वर विकासखंड में मतदान जारी है. सबसे अधिक 32,974 मतदाता यमकेश्वर विकास खंड में हैं.

यह भी पढ़ेंःकुमाऊं की काशी में क्या है पंचायतों की स्थिति, यहां जानें

सबसे कम 21,18 8 मतदाता दुगड्डा विकासखंड में हैं. द्वारीखाल विकासखंड में सबसे अधिक 97 व सबसे कम 67 मतदान केंद्र दुगड्डा में हैं. पांचों विकासखंड में विभिन्न पदों के लिए 1,446 प्रत्याशी मैदान में है. प्रधान पद के लिए 981, क्षेत्र पंचायत पद के लिए 403 व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 62 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांचों विकासखंडों में मतदान के लिए कुल 406 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें 2030 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. दुगड्डा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद हैं.

Last Updated : Oct 11, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details