कोटद्वार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज पौड़ी जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. इस चुनाव में जिले के 5 ब्लॉकों में यमकेश्वर, जहरीखाल, द्वारीखाल, एकेश्वर, दुगड्डा में मतदान हुआ. जिसमें कुल 1446 पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले में अपर जिलाधिकारी पौड़ी एसके बरनवाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पौड़ी जिले के पांच ब्लॉक में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वोट प्रतिशत की बात करें तो प्रथम चरण की तुलना में द्वितीय चरण में मतदान अधिक होने की संभावना दिखाई दे रही है. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि पांचों ब्लॉकों में अलग-अलग एसडीएमओ को लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए भेजा गया था.
पढे़ं-रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द
दुगड्डा ब्लॉक
- इस ब्लॉक में कुल 21,249 मतदाता हैं.
- 7602 महिला मतदाताओं ने वोट दिया.
- 7204 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया.
- कुल मतदान प्रतिशत 69.78 रहा.