पौड़ी: स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की तरफ से शहर में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर में पहाड़ी भोजन मुहैया करवाया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और मरीज जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए पहाड़ी भोजन परोसा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से बताया गया है कि डीएम पौड़ी के आदेशों के तहत मरीजों को पौष्टिक भोजन देने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिसके तहत मरीजों को समय-समय पर पहाड़ी भोजन मुहैया करवाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशों के बाद ये किया गया है. पौड़ी में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर के समस्त मरीजों को पहाड़ी भोजन परोसा जा रहा है. जिसको लेकर उन्हें रोजाना विभिन्न प्रकार के पहाड़ी भोजन बनाकर दिए जा रहे हैं. मरीजों की ओर से भी इस भोजन को काफी पसंद किया जा रहा है.
पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
संजय नेगी ने कहा कि आने वाले समय में भी अधिक से अधिक पहाड़ी भोजन मरीजों को मुहैया करवाया जाएगा, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.