श्रीनगर : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी गर्मी का सितम बढ़ गया है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नदियों का सहारा ले रहे हैं. पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में गर्मी से राहत पाने के चक्कर में बिहार मूल के दो लोगों की जान हलक में फंस गई. दोनों गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने उतर गए. नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहते हुए नदी के बीच टापू में फंस गए. गमीनत रही कि सही समय पर जल पुलिस के पहुंचने से दोनों की जान बचाई जा सकी.
श्रीनगर में अलकनंदा नदी के टापू में फंसे दो युवक, पीएसी के जवानों ने किया रेस्क्यू - अलकनंदा नदी से रेस्क्यू
श्रीनगर में अलकनंदा नदी में नहाने उतरे दो युवक तेज बहाव में बहते हुए बीच टापू में फंस गए. दोनों ने बाहर निकलने की बड़ी मशक्कत की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. आखिर में पीएसी के जवानों ने दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले दो युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. तेज गर्मी से राहत पाने के लिए श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच स्थित मिनी गोवा बीच नाम की जगह में नहाने के लिए अलकनंदा नदी में उतर गए. थोड़ी देर बाद अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण दोनों बहकर बीच टापू में फंस गए. काफी देर फंसे होने के बाद दोनों युवक मदद की गुहार लगाने लगे. इस बीच स्थानीय लोगों ने दोनों की चीख पुकार सुनी तो स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दी.
मौके पर पहुंची 40वीं वाहनी पीएसी की फ्लड टीम के जवानों ने दोनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू किया. फ्लड टीम इंचार्ज मदन सिंह चौहान ने बताया कि दोनों युवकों को बचाया जा चुका है. दोनों ने बताया कि वो बिहार के रहने वाले हैं. दोनों मजदूरी करते हैं. नदी का बहाव तेज होने के कारण वो बीच टापू में फंस गए थे. चीख पुकार के बाद लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी.
ये भी पढ़ेंःघास लेने गई महिला पर जंगली सूअर का हमला, गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर