उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत - Srinagar Joint Hospital

श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत है. वित्तीय सहायता मिलने के बाद जल्द ही प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा.

Oxygen plant needed
ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत

By

Published : Jun 7, 2021, 11:38 AM IST

श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल को अपने5 बेड के ICU वार्ड को ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत पड़ रही है. फिलहाल अस्पताल ICU वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडरों से ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है. इससे पूरे ICU बेड संचालित नहीं हो पा रहे हैं. अगर ऑक्सीजन प्लांट लग जाता है तो इससे अस्पताल में आने वाले गम्भीर मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत

ये भी पढ़ें: फल और सब्जियों के दाम तय किए गए, ज्यादा कीमत लेने पर होगी कार्रवाई

ऐसा नहीं कि संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए कार्य योजना नहीं बनाई गई है. यहां तक कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावतके हस्तक्षेप के कारण रेलवे विकास निगम को अस्पताल के लिए प्लांट लगाने के लिए पत्राचार भी किया गया है. लेकिन अभी तक रेलवे विकास निगम से कोई जवाब नहीं आया है. अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. गोविंद पुजारी का कहना है कि अगर रेलवे विकास निगम से इसकी वित्तीय अनुमति मिल जाती है तो अस्पताल में 1 हजार यूनिट का ऑक्सीजन प्लांट लग सकता है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर आ रहा पहाड़ी का मलबा, मां के दरबार में इंजीनियर की गुहार

बता दें कि, वर्तमान में 50 बेड के अस्पताल में 45 मरीज भर्ती हैं. ऐसे में रेलवे विकास निगम अगर वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराती है तो ऑक्सीजन प्लांट जल्द तैयार किया जा सकेगा. इससे वहां आने वाले गंभीर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details