पौड़ी: जनपद पौड़ी के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 से 300 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना करने की तैयारी की जा रही है. डीएम ने संबंधित कंपनियों अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट स्थापना के संबंध में चर्चा की. बैठक में दो कंपनियों के अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई.
आखिरकार बैठक में एक कंपनी को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की निविदा दी जाएगी. पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जनपद के 13 ब्लाकों में जिन सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की व्यवस्था नहीं है, वहां पर 100 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाएंगे.