उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के सीएचसी और पीएचसी में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट - oxygen generation plant

पौड़ी के 13 ब्लॉकों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए कहा कि उन जगहों पर ये प्लांट लगेंगे जहां ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है.

बैठक में जिलाधिकारी ने लिया निर्णय
बैठक में जिलाधिकारी ने लिया निर्णय

By

Published : May 29, 2021, 8:11 AM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 से 300 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना करने की तैयारी की जा रही है. डीएम ने संबंधित कंपनियों अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट स्थापना के संबंध में चर्चा की. बैठक में दो कंपनियों के अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई.

आखिरकार बैठक में एक कंपनी को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की निविदा दी जाएगी. पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जनपद के 13 ब्लाकों में जिन सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की व्यवस्था नहीं है, वहां पर 100 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाएंगे.

सीएचसी और पीएचसी में लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.

इसके साथ ही दुर्गम स्थल नैनीडांडा, बीरोंखाल, घण्डियाल, पाबौं, सतपुली व थलीसैंण सीएचसी में 200 से 300 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इन स्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार, एनजीओ, अन्य माध्यमों से जो आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है, उससे क्रय कर व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें:समान कार्य-समान वेतन सहित अपनी मांगों को लेकर NHM कर्मियों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांध जताया विरोध

उन्होंने बताया कि जब जनपद के समस्त ब्लॉकों में ऑक्सीजन की कमी को दूर कर लिया जाएगा तो किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो पाएगी. वहीं कोविड मरीजों को सीएचसी व पीएचसी में उपचार आसानी से मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details