पौड़ी: भारत सरकार की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के तहत जिला चिकित्सालय पौड़ी में अब ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है. जिससे जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन के लिए रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. डीएम पौड़ी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दो महीने के अंदर यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा.
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भारत सरकार की ओर से मिले दिशा निर्देशों के तहत जिला अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार किया जाएगा. जिसको लेकर निर्माणदाई संस्था को डीपीआर बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं.