कोटद्वारः बेस अस्पताल में दो दिन के भीतर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट इंस्टॉल किया जाएगा. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बेस अस्पताल परिसर में पहुंच गया है. इंजीनियरों के आने पर ही तत्काल प्रभाव से प्लांट को इंस्टॉल कर दिया जाएगा. इससे मरीजों को पर्याप्त मात्रा में बेस अस्पताल में ही ऑक्सीजन मिल पाएगी.
बता दें कि कोटद्वार बेस अस्पताल को 100 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. केंद्र सरकार की ओर से बेस अस्पताल के लिए नवंबर 2020 में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत किया था. इसके लिए 1.70 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर बेस अस्पताल में तत्काल मशीन के लिए एक हॉल निर्माण के निर्देश दिए गए थे. हॉल का निर्माण होते ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कोटद्वार बेस अस्पताल में पहुंच गया है.