उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार बेस अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू - Kotdwar Base Hospital Latest News

कोटद्वार बेस अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चालू कर आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया गया है.

oxygen-generation-plant-started-at-kotdwar-base-hospital
कोटद्वार बेस अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू

By

Published : May 15, 2021, 5:27 PM IST

कोटद्वार: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 13 मई को बेस चिकित्सालय कोटद्वार में बिना ऑक्सीजन प्लांट के चालू हुए आईसीयू के उद्घाटन करने वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन नींद से जागा, तब उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता जांच के सैंपल गुरुग्राम भेजे. जिसकी रिपोर्ट 14 मई देर शाम को बेस हॉस्पिटल को प्राप्त हुई. जिसके बाद यहां तीन सौ लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चालू कर आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया गया.

कोटद्वार बेस अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू


प्रभारी सीएमएस ने मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि तीन सौ लीटर प्रति मिनट की क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है. उसकी गुणवत्ता की जांच के सैंपल भी प्राप्त हो गए हैं. अब वार्ड आईसीयू में मरीजों के लिये ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई है. चिकित्सालय में नवनिर्मित 10 बेड वाले आईसीयू में भी मरीजों का उपचार शुरू हो चुका है.

पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

बेस हॉस्पिटल में सुविधा पूरी

प्रभारी सीएमएस ने बताया कि 15 मई को सुबह 5 लोगों की मौत हुई है. 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इमरजेंसी में लगे हैं जबकि 28 वार्डों में लगे हुए हैं. 86 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. 20 बेड वर्तमान में हॉस्पिटल में कोविड के खाली हैं. बेडों की संख्या हर 1 घंटे में कम ज्यादा होती रहती है. वहीं, अभी ऑक्सीजन प्लांट से 12 कोविड बेड को ऑक्सीजन दी जा रही है, जबकि आईसीयू में पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की जा रही है.

पढ़ें-कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

बेस हॉस्पिटल में सुरक्षा की कमी
यहां कोविड-19 के कन्फर्म 40 मरीज हैं, जबकि 65 मरीज कोरोना सस्पेक्टेड हैं. प्रभारी सीएमएस आदित्य कुमार तिवारी ने कहा कि बेस हॉस्पिटल में मैन पावर की भारी कमी है. आईसीयू में डॉक्टर, स्टाफ नर्स की कमी है. साथ ही हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था की भी कमी है. कई बार मरीजों के साथ आये तीमारदार डॉक्टरों और स्टाफ से उलझ जाते हैं. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि बेस हॉस्पिटल में सुरक्षा बढ़ाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details