कोटद्वार: नेक्टर हर्ब्स एंड ड्रग्स के मालिक बिशद कुमार ने कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें दिल्ली पुलिस के द्वारा फैक्ट्री के अंदर से ले जाया गये डीवीआर के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका को लेकर डीवीआर को संरक्षित रखने की मांग की गई है.
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि फैक्ट्री में 8 कैमरे लगे हुए हैं. जिसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर में होती है. लगभग एक महीने की रिकॉर्डिंग फैक्ट्री में लगे हुए डीवीआर में होती है. मुझे आशंका है कि दिल्ली पुलिस के द्वारा डीवीआर की रिकॉर्डिंग में छेड़छाड़ की जा सकती है. फैक्ट्री मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई की वह डीवीआर को संरक्षित करवाएं, ताकि डीवीआर में सेव रिकॉर्डिंग को लेकर अपना पक्ष उच्च न्यायालय में रख सकें.
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा एक षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है. तहरीर में यह भी बताया गया कि दिल्ली पुलिस के द्वारा जब 30 अप्रैल को सिडकुल सिगड़ी स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की गयी तो उस दौरान दिल्ली पुलिस के द्वारा आपस में बात की जा रही थी कि जो इंजेक्शन गाड़ी में पड़े हैं. वह फैक्ट्री में रख दो जो कि उनके स्टाफ ने सुनी.
पढ़ें-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग
स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के कारण दिल्ली पुलिस की मंशा पर पानी फिर गया. तब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम फैक्ट्री में लगे डीवीआर को अपने साथ ले गई. जिसके कारण दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से भय बना हुआ है. फैक्ट्री मालिक ने उत्तराखंड पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी ईमेल कर मदद की गुहार लगाई है.