पौड़ी:मंगलवार को पौड़ी प्रेक्षागृह में युवाओं और किसानों को ऑस्कर के लिए नामित हुई लघु फिल्म मोतीबाग दिखाई गई. इस दौरान कृषि और ग्राम विकास से संबंधित विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस फिल्म के माध्यम से पलायन और खेती को लेकर जो संदेश दिया है उसे युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. फिल्म के बाद जिलाधाकारी ने फिल्म के निर्माता और मुख्य नायक को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
कल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा गांव के रहने वाले 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी लघु फिल्म मोतीबाग फिल्म के मुख्य नायक विद्यादत्त शर्मा के साथ सभी युवाओं को दिखाई गयी. इस दौरान विद्यादत्त शर्मा ने कहा कि वे आज के युवाओं ये संदेश देना चाहते हैं कि पहाड़ के जल, जंगल और जमीन को बचाने की जिम्मेदारी अब उन्हीं के हाथों में है.
पढ़ें-यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान