श्रीनगर:उप जिला सयुंक्त अस्पताल श्रीनगर में डॉक्टरों को ओपीडी रूम तक नसीब नहीं हो पा रहे हैं. ताजा मामला हड्डी रोग विशेषज्ञ का है. जहां डॉक्टर सचिन चौबे को ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) कक्ष नहीं मिल पाया है. जिससे वो कभी सर्जन के ओपीडी कक्ष में तो कभी आकस्मिक विभाग के कक्ष में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ को ओपीडी कक्ष आवंटित किए जाने के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं.
सयुंक्त अस्पताल श्रीनगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन चौबे ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को ओपीडी कक्ष आवंटित किए जाने का अनुरोध किया गया है. हालांकि, अभी तक ओपीडी कक्ष नहीं मिला है. जिसके चलते मरीजों को सर्जन ओपीडी कक्ष या आकस्मिक विभाग कक्ष में परामर्श दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 5 ऑपरेशन भी वो अस्पताल में कर चुके हैं.
अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. हेमापाल बुटोला ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी कक्षों की कमी है. नवनियुक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ के लिए ओपीडी कक्ष की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने होम्योपैथिक विभाग को आवंटित कक्ष 15 दिनों के भीतर खाली करने का नोटिस दिया है. इसके अलावा प्री-फेब्रीकेडेट कैबिन निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है.