उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भौतिक विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य भौतिक विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा देना था.

shrinagar
गढ़वाल केंद्रीय विवि में भौतिक सेमिनार

By

Published : Feb 29, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:22 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य भौतिक विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा देना था. सेमिनार में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा, देहरादून और उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों ने छात्रों को विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया.

गढ़वाल केंद्रीय विवि में भौतिक सेमिनार

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान आरआइ इंस्टीट्यूट फाउंडर और सीईओ डा.राजेंद्र जोशी ने रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी और रमन लेजर पर छात्रों को लाइव डेमो दिखाया. उन्होंने स्वयं द्वारा विकसित की गई तकनीक के माध्यम से छात्रों को शोध कार्यों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें मॉडल प्रतियोगिता में यतिन प्रथम, रतन जैन द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में आइंसा प्रथम, आराधना द्वितीय, इनोवेशन में अंकुर कुमार और वैभव, निबंध प्रतियोगिता में प्रेरणा प्रथम, रिना द्वितीय और वाद-विवाद प्रतियोगिता में मानसी ममगाई प्रथम, अजय शाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़े:अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर कोरोना का 'ग्रहण', कम संख्या में विदेशियों के आने का अनुमान

वहीं कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. ओपी गुसाई और गढ़वाल विवि के वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार समेत कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details