पौड़ी:पौड़ी जिले में संस्कृति विद्यालय और महाविद्यालयों में बिना पद सृजित किए ही 16 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई थी. ये शिक्षक बाकायदा वेतन पा रहे थे. अब इन पर तलवार लटक गई है. शिक्षा निदेशक संस्कृत के एक आदेश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों का वेतन रोक दिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल ये शिक्षक पिछले लंबे समय से ही सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों में बिना सृजित पदों के कार्य कर पूर्व शासनादेश के आधार पर मानदेय ले रहे थे. लेकिन अब शासन और निदेशक संस्कृत शिक्षा द्वारा प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने अपने जिले में ऐसे शिक्षकों के मानदेय पर रोक लगा दें जो की बिना पद सृजित के ही कार्य कर रहे हैं. ऐसा न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के वेतन से इसकी वसूली की जानी थी. खुद पर बात आती देख अब मुख्य शिक्षा अधिकारी एक्शन में हैं. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से जिले में सहायता प्राप्त संस्कृत शिक्षक का विवरण मांगा.