उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में 16 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश, ये है पूरा मामला

पौड़ी जिले में बिना सृजित पद के ही संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों में कार्य कर रहे 16 शिक्षकों के मानदेय पर अब मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रोक लगा दी है. इनको शासन के अग्रिम आदेशों तक वेतन नहीं दिया जाएगा.

pauri news
पौड़ी समाचार

By

Published : Dec 22, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Dec 22, 2022, 2:39 PM IST

पौड़ी में 16 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश

पौड़ी:पौड़ी जिले में संस्कृति विद्यालय और महाविद्यालयों में बिना पद सृजित किए ही 16 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई थी. ये शिक्षक बाकायदा वेतन पा रहे थे. अब इन पर तलवार लटक गई है. शिक्षा निदेशक संस्कृत के एक आदेश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों का वेतन रोक दिया है.

ये है पूरा मामला: दरअसल ये शिक्षक पिछले लंबे समय से ही सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों में बिना सृजित पदों के कार्य कर पूर्व शासनादेश के आधार पर मानदेय ले रहे थे. लेकिन अब शासन और निदेशक संस्कृत शिक्षा द्वारा प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने अपने जिले में ऐसे शिक्षकों के मानदेय पर रोक लगा दें जो की बिना पद सृजित के ही कार्य कर रहे हैं. ऐसा न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के वेतन से इसकी वसूली की जानी थी. खुद पर बात आती देख अब मुख्य शिक्षा अधिकारी एक्शन में हैं. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से जिले में सहायता प्राप्त संस्कृत शिक्षक का विवरण मांगा.

क्या कहते हैं मुख्य शिक्षा अधिकारी:इसकी जांच करवाई तो ज्ञात हुआ कि जिले में 17 शिक्षकों में से महज 1 ही शिक्षक सृजित पद पर कार्य करता हुआ पाया गया. 16 शिक्षक बिना पद सृजत हुए ही कार्य कर वेतन ले रहे थे. इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने बिना सृजित पदों के कार्य करने वाले 16 शिक्षकों के मानदेय पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों का वेतन रोका जाना शासन के आदेश के अनुसार ही हुआ है.
ये भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2022: प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ किया नामांकन, आज नाम वापसी का दिन

शिक्षकों का क्या कहना है: वहीं इन अध्यपकों का कहना है कि वेतन ना मिलने की स्थिति में उनके सम्मुख आजीविका चलाने का संकट उत्पन्न हो गया है. इस सम्बंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है. वे सालों से राज्य की सेवा करते आ रहे थे. उन्होंने कहा कि जांच में त्रुटि के कारण ही 16 अध्यापकों का वेतन रुका हुआ है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details