श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) में शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे में उत्तराखंड की एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी का मौका है. गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2021 है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न नियमित और सीमित कार्यकाल के शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित आवेदन पत्र में योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. महत्वपूर्ण तिथियों और पात्रता की जांच यहां की जा सकती है.
JOBS: गढ़वाल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों में नियुक्ति का मौका, ऐसे करें आवेदन - हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
गढ़वाल विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर के लिए 33 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के 66 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर के 124 पदों पर आवेदन मांगे हैं. साथ ही आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2021 है.
HNB garhwal university
पढ़ें-खानपुर विधानसभा में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा, कहा- खामियाजा भुगतेगी बीजेपी
इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन: गढ़वाल विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर के लिए 33 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के 66 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर के 124 पदों पर आवेदन मांगे हैं. साथ ही आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2021 है. साथ ही उम्मीदवारों को 24 दिसंबर, 2021 तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी.