उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर बेस अस्पताल में कल से शुरू होगी ओपीडी, मरीजों को मिलेगी राहत - Srinagar Base Hospital OPD Started News

श्रीनगर बेस अस्पताल में कल से ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी. कोरोना के मामले कम होने के चलते ऐसा फैसला लिया गया है.

Srinagar Base Hospital
श्रीनगर बेस अस्पताल

By

Published : Jul 4, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 9:32 AM IST

श्रीनगर: गढ़वाल क्षेत्र के एक मात्र मेडिकल कॉलेज में कल से ओपीडी सेवा शुरू होगी. कोरोना के चलते बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था, जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी,ओटी सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था. अस्पताल में मात्र कोविड मरीजों का ही उपचार किया जा रहा था. वहीं, अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू होने से इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

सोमवार से शुरू होगी ओपीडी

कोरोना के मामलों में कमी आने के चलते श्रीनगर बेस अस्पताल में सोमवार यानी कल से ओपीडी शुरू होने वाली है. जिससे मरीजों को बाहरी जनपदों की रुख नहीं करना पड़ेगा. बताते चलें कि कोरोना के चलते बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था, जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी,ओटी लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.

श्रीनगर बेस अस्पताल में कल से शुरू होगी ओपीडी.

पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधा कुमाऊं-गढ़वाल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण

लोगों को मिलेगा लाभ

वहीं, ओपीडी खुलने के बाद रुद्रप्रयाग,चमोली, टिहरी ,पौड़ी के लोगों को राहत मिलेगी, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर इन जनपदों का हायर सेंटर है. बेस अस्पताल के एमएस डॉ. केपी सिंह ने बताया कि सोमवार यानी कल से अस्पताल की ओपीडी को आम जनता के लिए खोला जा रहा है. साथ में ओटी (operation theatre) को लेकर भी दो दिन में फैसला लिया जायेगा.

Last Updated : Jul 4, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details