पौड़ी:मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ने के बाद अब शोधकर्ताओं ने मशीनों को इंटरनेट से जोड़कर संचार का आसन माध्यम बनाने के लिए शोध शुरू कर दिए हैं. इसी विषय को लेकर पौड़ी के गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में ऑनलाइन स्मार्ट कॉम-2020 नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया था. दो दिनों तक चले इस सेमिनार में देश-विदेश से शोधकर्ताओं ने प्रतिभाग किया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था कि जिस तरह से आज इंटरनेट के दौर में लगातार नये-नये अविष्कार किए जा रहे हैं, उसी को देखते हुए अब मशीनों को भी इंटरनेट से जोड़कर कर संचार किया जाए.
इस आयोजन के कॉन्फ्रेंस चेयर प्रो. संजय गैरोला ने बताया गया कि पौड़ी के घुड़दौड़ी से भी दस शोधकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस तरह के आयोजनों से आने वाले समय में नये-नये अविष्कार देखने को मिलेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय गैरोला ने बताया कि कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. लेकिन लॉकडाउन होने के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न करवाना पड़ा. कॉलेज में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के साथ विदेशों से भी शोधकर्ताओं ने प्रतिभाग किया. 250 प्रतिभागियों ने अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए. इनमें से 116 बेहतरीन शोध-पत्रों का चयन किया गया.