उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः रामलीला का ऑनलाइन मंचन, लोग घर बैठे ले रहे आनंद

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रामलीला का ऑनलाइन मंचन हो रहा है. उधर, कलाकार को दर्शकों की कमी खल रही है.

रामलीला का ऑनलाइन मंचन
रामलीला का ऑनलाइन मंचन

By

Published : Nov 4, 2020, 3:36 PM IST

श्रीनगर: कोविड काल ने बहुत कुछ बदल दिया है. कभी रामलीलाओं में लगने वाली भीड़ से जहां पहले पात्र खुश हुआ करते थे. वहीं इस बार कोरोना के डर ने राम लीलाओं से दर्शकों को मंचन स्थलों से दूर रखा गया है. श्रीनगर के भक्तयाना में ऑनलाइन राम लीला शुरू हो गई है, जो दर्शकों तक ऑनलाइन मंचन का दर्शन करवा रहे हैं.

रामलीला का ऑनलाइन मंचन

भक्तयाना में जयशक्ति रामलीला समिति राम भक्तों को ऑनलाइन राम लीला मंचन कर रहे हैं. इस बार फर्क सिर्फ इतना ही है कि कोविड के कारण दर्शकों को घर बैठे रामलीला के दर्शन हो रहे हैं. इस ऑनलाइन राम लीला से पात्र मायूस हैं. कलाकारों का कहना है कि दर्शकों की तालियों से उन्हें अपना किरदार निभाने में बल मिलता था और उनका उत्साह वर्धन होता था. लेकिन इस बार सन्नाटे के बीच रामलीला के आयोजन में दर्शकों की मौजूदगी खल रही है.

पढ़ेंःइंदिरा हृदयेश की बंशीधर भगत को नसीहत, कहा- लोगों की समस्याएं दूर करने पर दें ध्यान

जयशक्ति राम लीला समिति के अध्यक्ष दिनेश उनियाल का कहना है कि ये नया प्रयोग कोरोना संक्रमण के कारण किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य सभी लोगों तक सुरक्षित माहौल में रामलीला का मंचन पहुंचाना है. ताकि लोग घर बैठे रामलीला का आनंद ले सकें और सुरक्षित भी रहें. भक्तयाना के वॉर्ड मेंबर हिमांशु बहुगुणा का कहना है कि ऑनलाइन राम लीला मंचन से लोग बहुत खुश हैं और लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details