श्रीनगर: कोविड काल ने बहुत कुछ बदल दिया है. कभी रामलीलाओं में लगने वाली भीड़ से जहां पहले पात्र खुश हुआ करते थे. वहीं इस बार कोरोना के डर ने राम लीलाओं से दर्शकों को मंचन स्थलों से दूर रखा गया है. श्रीनगर के भक्तयाना में ऑनलाइन राम लीला शुरू हो गई है, जो दर्शकों तक ऑनलाइन मंचन का दर्शन करवा रहे हैं.
भक्तयाना में जयशक्ति रामलीला समिति राम भक्तों को ऑनलाइन राम लीला मंचन कर रहे हैं. इस बार फर्क सिर्फ इतना ही है कि कोविड के कारण दर्शकों को घर बैठे रामलीला के दर्शन हो रहे हैं. इस ऑनलाइन राम लीला से पात्र मायूस हैं. कलाकारों का कहना है कि दर्शकों की तालियों से उन्हें अपना किरदार निभाने में बल मिलता था और उनका उत्साह वर्धन होता था. लेकिन इस बार सन्नाटे के बीच रामलीला के आयोजन में दर्शकों की मौजूदगी खल रही है.