कोटद्वार:उत्तराखंड में दिनों-दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोटद्वार मेंदो पूर्व सैनिक ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं. ठगों ने पूर्व सैनिकों से लॉटरी और नौकरी के नाम पर करीब 20 लाख रुपए ठग लिए. पूर्व सैनिकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दुर्गापुरी कोटद्वारा निवासी संतोष रावत सेना से रिटायर्ड हैं. कुछ दिन पहले उन्हें अनजान नंबर से फोन आया कि आप की लॉटरी लगी है. जिसके बाद लॉटरी की धनराशि को लेने के लिए पहले कुछ प्रक्रिया पूरी करनी की बात कही. फोन करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा. संतोष रावत ने 57 ट्रांजैक्शन कर 12 लाख रुपये जमा कर दिए. लेकिन उसके बाद उन्हें लॉटरी का पैसा नहीं मिला.
वहीं घमण्डपुर निवासी प्रेम सिंह नेगी सेना से रिटायर्ड हैं. पिछले दिनों अनजान नंबर से फोन आया कि उनकी नौकरी लगा देंगे. फोन करने वाले ने नौकरी लगाने के लिए पैसा जमा करने को कहा. प्रेम सिंह नेगी ने 8 लाख जमा कर दिए. लेकिन उनकी नौकरी नहीं लगी. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.