श्रीनगर:पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटना पौड़ी की है, जहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल, घायल का इलाज श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में चल रहा है.
गौर हो कि श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक से लोग दहशत में हैं. वहीं, बीते शाम मनोहर बिष्ट पौड़ी से श्रीनगर अपने घर स्कूटी से जा रहे थे, तभी खंडाह के समीप गुलदार ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में मनोहर बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके शोर मचाने पर गुलदार मौके से जंगल की ओर भाग गया.