उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत - छत से गिरने से युवक की मौत

कोटद्वार के सुरभि विहार हल्दूखाता तल्ला निवासी 33 वर्षीय मुकेश भंडारी की छत से गिरने से मौत हो गई. ये हादसा मुकेश के साथ छत पर टहलने के दौरान हुआ.

died
मौत

By

Published : Mar 25, 2021, 4:00 PM IST

कोटद्वारःकलालघाटी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सौंप दिया है.

कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सुरभि विहार हल्दूखाता तल्ला निवासी 33 वर्षीय मुकेश भंडारी पुत्र वीरेंद्र सिंह बीती बुधवार देर शाम छत पर टहल रहा था. तभी उसने अपना संतुलन खो दिया और सीधे छत से नीचे आ गिया. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में उसे लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं रेजीमेंट के जवान बलवंत सिंह सियाचिन में हुए शहीद, परिवार में हाहाकार

एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली को दी. सूचना पर उप निरीक्षक अनित कुमार चंद्रा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. एसएसआई ने बताया कि मृतक अविवाहित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details