उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर जाने के लिए शख्स पार कर रहा था नदी, तेज बहाव में बहा

नदी पार कर रहा है एक व्यक्ति अचानक ही नदी के तेज बहाव में फंस गया. जिसके बाद एसडीआरएफ ने अभियान चलाकर नदी से उसका शव बरामद किया.

शव

By

Published : Sep 28, 2019, 3:31 PM IST


कोटद्वार:बारिश के कारण तेलीपाड़ा के समीप खोह नदी में अचानक पानी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शुक्रवार देर रात तक उसकी तलाश की. काफी खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर लोगों ने स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी. जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लालपानी से 8 किलोमीटर दूर व्यक्ति का शव बरामद किया.

बताया जा रहा है कि नाथूपुर लालपानी इलाके में रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति नदी को पार कर अपने घर लौट रहा था. मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह से हो रही रुक- रुककर बारिश के कारण खोह नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिससे वो व्यक्ति नदी के बाहव में बह गया. मृतक की पहचान मोहन सिंह नेगी निवासी नाथुपुर लालपानी के रूप में हुई है.

घर जाने के लिए शख्स पार कर रहा था नदी, तेज बहाव में बहा.

पढ़ें:देहरादून में शुरू किया गया नाइट स्वीपिंग अभियान

वहीं, इस पूरे मामले में सीओ जोधराम जोशी ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नदी से शव को बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

kotdwar news

ABOUT THE AUTHOR

...view details