उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धुमाकोट: कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. हादसे का कारण कच्ची सड़क बताया जा रहा है, जिसकी वजह से कार खाई में गिर गई.

By

Published : Jun 9, 2022, 10:07 PM IST

Dhumakote
Dhumakote

पौड़ी: धुमाकोट क्षेत्र में कसाना जाने वाली कच्ची सड़क से एक वाहन नीचे गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वाहन में कुल 5 लोग सवार थे. थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि सभी लोग धुमाकोट बाजार से ग्राम कसाना जा रहे थे. तभी वो दुर्घटना का शिकार हो गए.

थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वो राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुए. मौके पर जाकर पता चला कि एक वाहन महिंद्रा पिकअप जिसमे कुल 5 व्यक्ति सवार थे. कच्ची सड़क से लगभग 10 मीटर नीचे खाई में गिर गया है. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. सभी व्यक्तियों को हल्की चोटे आयी है.
पढ़ें-दो पत्नियों और दो बच्चों का हत्यारा 14 साल बाद गिरफ्तार, दिल्ली में रह रहा था तीसरी के साथ

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान घायल संजय पुत्र चंद्र सिंह निवासी खुटिडा धुमाकोट पौड़ी की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में चालक सत्यपाल पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम चीनवाड़ी थाना धुमाकोट, संजय पुत्र सुरेंद्र उम्र 28 वर्ष ग्राम खुटिडा, अमन पुत्र विजयपाल उम्र 17 वर्ष ग्राम खुटिडा , मनीष पुत्र वीरेंद्र लाल उम्र 24 वर्ष ग्राम खतेड़ घायल हो गए. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. दुर्घटना का कारण सम्भवतः जर्जर एवम कच्ची सड़क होने के कारण बताया गया. वाहन नीचे से चढ़ाई की ओर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details