श्रीनगर:पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज देवप्रयाग में नेशनल हाइवे पर एक बड़ी दुर्घटना हुई. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई और उसके बाद नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहा था.
Road Accident in Devprayag: देवप्रयाग के पास गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत - truck fell into a ditch near Devprayag
नेशनल हाइवे 58 पर सड़क दुर्घटना हुई है. देवप्रयाग के पास एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना तहसील देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर कौड़ियाला से 500 मीटर आगे देवप्रयाग की तरफ हुआ है. जहां एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. खाई में इधर उधर प्लास्टिक की पेटियां पड़ी हुई मिली. मौके पर मौजूद लोगों की जानकारी के बाद चौकी बछेलीखाल, चौकी व्यासी तथा एसडीआरएफ ढालवाला की टीमें मौके पर पहुंची. आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जिसमें मौके पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. उक्त व्यक्ति के पास से किसी तरह के कोई भी पहचान सम्बंधी कागज नहीं मिले हैं.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak Case: पत्नी की इलाज के लिए राकेश चौहान को मिली 7 दिनों की शॉर्ट टर्म बेल
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया अभी तक एक शव बरामद हुआ है. ट्रक में कितने लोग थे इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया सुबह होते ही फिर से रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जाएगी.