उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक व्यक्ति ने दीवार खड़ी करके रोका 150 लोगों का रास्ता, SDM से गुहार - Srinagar Deputy Collector

श्रीनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 की गली में एक व्यक्ति के द्वारा दीवार खड़ी करने से मार्ग से गुजरने वाले 150 से अधिक लोग परेशान हो गए हैं. वहीं अब परेशान लोगों ने उपजिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.

srinagar municipality news
srinagar municipality news

By

Published : Mar 9, 2021, 6:38 PM IST

श्रीनगर: नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 में लोग अपने ही मोहल्ले के एक व्यक्ति से परेशान हैं. संबंधित व्यक्ति ने आने-जाने वाली गली में दीवार खड़ी कर दी है. इससे मार्ग से गुजरने वाले 150 से अधिक लोग परेशान हो गए हैं. परेशान लोगों ने अब पूरे मामले में उप जिलाधिकारी श्रीनगर रविंद्र सिंह से मदद की गुहार लगाई है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मंगलवार को पालिका के वार्ड नंबर 2 के लोग उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है. व्यक्ति बीच रास्ते में दीवार लगाने का कार्य कर रहा है. इससे वार्ड नंबर 2 के 15 से 30 परिवारों का आना-जाना मोहल्ले की सड़क से बंद हो गया है. इससे गुस्साए लोगों ने संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, कार्रवाई ना किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंःमहंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथों में खाली सिलेंडर लेकर दुकानदारों को खिलाई मिठाई

वहीं, वार्ड नंबर 2 निवासी ऋतांशु कंडारी ने बताया कि उनके वार्ड में एक व्यक्ति बीच सड़क में दीवार बना रहा है, जिससे लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे सभी लोग परेशान हैं. अगर रास्ता जल्द ना खोला गया, तो वार्ड के लोग बच्चों समेत आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे इस पूरे मामले की जांच करेंगे. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details