पौड़ी: जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 48 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के बिजनौर से अवैध राशब यहां बेचने को लाया था (illegal liquor in Laxman Jhula). पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया (person arrested with illegal liquor) है.
उत्तराखंड में अवैध नशे का खेल जारी, कच्ची शराब के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार - पौड़ी ताजा समाचार टुडे
पौड़ी में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस ने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास करीब 48 लीटर शराब बरामद हुई है.
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी गुरुनाम सिंह के पास करीब 48 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. बताया कि नियमित चेकिंग अभियान के तहत चंडी पुल के समीप यूपी नंबर की बाइक में कच्ची शराब का बरामद हुई.
पढ़ें-यूपी का बदमाश उत्तराखंड में धरा गया, बिजनौर में ड्राइवर को गोली मारकर लूटी थी कार
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बिजनौर से हरिद्वार होते हुए लक्ष्मणझूला क्षेत्र में इसे बेचने की फिराक में आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.