कोटद्वार: नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर डंपर और मैक्स की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीरों की मदद से बेस चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टरों ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी.
डंपर और मैक्स की जोरदार भिड़ंत. पढ़ें-तमिलनाडु : भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान
बताया जा रहा है कि मृतक छुट्टन (48) इंदिरा नगर आमपडाव निवासी, नजीबाबाद से मैक्स में सब्जी लेकर कोटद्वार आ रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने मैक्स को टक्कर मार दी, जिस कारण मैक्स में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद 108 की सहायता से उसे राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों के मुताबिक जब तक घायल को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.