उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल - पौड़ी एक की मौत

पौड़ी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Kotdwar Accident
Kotdwar Accident

By

Published : Feb 23, 2021, 4:06 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. लैंसडौन तहसील क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई है. उधर कोटद्वार बीएल रोड स्थित सुखरौ पुल पर हुए हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बेस हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक बीसी काला ने बताया कि सुखरौ पुल पर हुए हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दो घायलों का उपचार किया जा रहा है.

वहीं, लैंसडौन तहसील क्षेत्र के जयहरीखाल ब्लॉक में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल लाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

मृतक

  • योगेशपुत्र हुकम सिंह (उम्र 41 निवासी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश)

घायल

  • सोफियान पुत्र एहशान (उम्र 15 निवासी, उमराव नगर, कोटद्वार)
  • शाजिद पुत्र अख्तर (उम्र 22 निवासीस, शिवराजपुर, कोटद्वार)
  • जाकिर पुत्र नासूर (उम्र 24 निवासी मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश)

ABOUT THE AUTHOR

...view details