पौड़ी: चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व राजस्व पुलिस ने घायल ड्राइवर को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में इलाज के ले जाते समय उसकी मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि पोखड़ा ब्लॉक के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा था. ग्रामीणों एवंराजस्व पुलिस ने घायल का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसकी मौत हो गई है. राजस्व पुलिस ने मुताबिक मृतक वाहन चालक सवारियों को छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया.
पोखड़ा ब्लाक के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत कोला-पणियां मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन में केवल चालक ही सवार था, जो सवारियों को छोड़कर घर वापस लौट रहा था. राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि जजेड़ी गांव निवासी कीरत सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद रोजमर्रा की तरह
कांडा गांव से सवारियां छोड़कर घर वापस लौट रहा था. तभी कोलाखाल बाजार से करीब 150 मीटर आगे कोला-पणियां मोटरमार्ग पर उसका वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 से 70 मीटर गहरी खाई में गिर जा गिरा.