उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी में गिरा वाहन, एक की मौत, एक घायल - श्रीनगर में सड़क दुर्घटना

श्रीनगर श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे युवक का जल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.

अलकनंदा नदी में गिरा वाहन
अलकनंदा नदी में गिरा वाहन

By

Published : Nov 18, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:22 PM IST

श्रीनगर:श्रीयंत्र टापू के पास एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते पर फायर सर्विस यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है.

राहत-बचाव कार्य के दौरान टीम ने देखा कि एक युवक नदी के बीच पत्थर को पकड़े हुए है. फायर सर्विस यूनिट ने युवक को रस्सी की मदद से नदी से सुरक्षित बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, दूसरे युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई हैं.

अलकनंदा नदी में गिरा वाहन.

पढ़ें:तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, बच्चा होने के बाद शादी से किया इनकार

बता दें कि, बुधवार देर रात ये हादसा हुआ. हादसे में घायल आकाश राठी ने बताया कि वाहन में वह दो लोग थे और वह हरिद्वार नारसन कला के रहने वाले हैं. दोनों बदरीनाथ जा रहे थे. वहीं, दूसरे युवक का नाम संदीप राठी बताया जा रहा है, जिसका जल पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की संयुक्त अभियान के बाद शव बरामद किया है.

फायर सर्विस के इंचार्ज कृपा राम शर्मा ने बताया कि आकाश राठी को तो देर रात ही रेस्क्यू कर लिया गया था. जिसका इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है. जबकि संदीप राठी के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details