उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिनी सिरोबगढ़ में फिर भूस्खलन, एक घंटे तक बंद रहा हाईवे - पौड़ी गढ़वाल

मिनी सिरोबगड़ में शुक्रवार दोपहर भूस्खलन से कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. जिससे तीर्थयात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मिनी सिरोबगड़ में भूस्खलन

By

Published : Aug 2, 2019, 7:58 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर फरासू के निकट मिनी सिरोबगड़ पर फिर भूस्खलन होने लगा है. जिससे तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इस मार्ग पर भूस्खलन के चलते एक घंटे तक आवाजाही ठप रही.

शुक्रवार दोपहर फरासू के निकट मिनी सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आ गया. जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यात्रा सीजन के चलते स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस मार्ग पर करीब एक घंटे तक पूरी तरह से आवाजाही बंद रही. नेशनल हाईवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाया.

मिनी सिरोबगड़ में भूस्खलन

पढ़ेंः 24 घंटे से बंद है चंपावत-टनकपुर NH-9, पहाड़ों से लगातार गिर रहे हैं पत्थर

गौरतलब है कि मॉनसून सीजन के चलते मिनी सिरोबगड़ पर आए दिन मलबा आता रहता है. जिससे लोगों की जान का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details