श्रीनगर: श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर फरासू के निकट मिनी सिरोबगड़ पर फिर भूस्खलन होने लगा है. जिससे तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इस मार्ग पर भूस्खलन के चलते एक घंटे तक आवाजाही ठप रही.
शुक्रवार दोपहर फरासू के निकट मिनी सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आ गया. जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यात्रा सीजन के चलते स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस मार्ग पर करीब एक घंटे तक पूरी तरह से आवाजाही बंद रही. नेशनल हाईवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाया.