उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में भिड़ गए चाऊमीन सेंटर चलाने वाले दो लोग, एक की मौत - घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया

पौड़ी में चाऊमीन सेंटर चलाने वाले दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया जिसमें एक की मौत हो गई.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2021, 3:57 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण के चोरखिंडा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के पास चाऊमीन सेंटर चलाने वाले दो लोगों के बीच विवाद हो गया. एक व्यक्ति ने दूसरे के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. घायल की उपचार के दौरान मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने वाले युवक को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

थलीसैंण के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया है कि चोरखिंडा गांव के रामपाल सिंह और मनोहर सिंह टैक्सी स्टैंड में संयुक्त रूप से चाऊमीन की दुकान चलाते थे. 26 जून को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मनोहर सिंह ने रामपाल सिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. सर पर पत्थर लगने के बाद से रामपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढें- पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए ले जाने का प्रयास किया. लेकिन मनोहर ने घायल के सिर पर दोबारा से हमला कर दिया. घायल रामपाल सिंह को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामपाल की माता की तहरीर के आधार पर मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details