श्रीनगर: देवप्रयाग तहसील के गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सेरा गांव के नजदीक एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है.
गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अशोक लीलैंड ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक देहरादून निवासी राजू चला रहा था, ट्रक चालक के अलावा दो व्यक्ति भी ट्रक में सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.