उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत दो घायल - श्रीनगर सड़क हादसे में मौत

श्रीनगर के देवप्रयाग मार्ग पर सेरा गांव के पास एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

truck
200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक

By

Published : Jan 28, 2021, 1:11 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग तहसील के गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सेरा गांव के नजदीक एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया है.

गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अशोक लीलैंड ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक देहरादून निवासी राजू चला रहा था, ट्रक चालक के अलावा दो व्यक्ति भी ट्रक में सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

देवप्रयाग एसओ महिपाल रावत ने बताया कि हादसे में दो व्यक्ति घायल हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का पंचनामा भरा जा रहा है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है और घटना की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details