उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

कीर्तिनगर से पारकोट जाते समय संतोषी माता नामे तोक में चौपहिया वाहन मोड़ पर करीब 50 मीटर आगे एक कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक संजय रावत व शिवचरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Srinagar garhwal latest news
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

By

Published : Dec 11, 2021, 6:28 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर के डांग-धारी मोटरमार्ग पर देर शाम एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में इलाज दौरान वाहन चालक की मौत हो गई. जबकि, कार सवार एक अन्य घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डांग-धारी मोटरमार्ग पर कीर्तिनगर से पारकोट जाते समय संतोषी माता नामे तोक में चौपहिया वाहन मोड़ पर करीब 50 मीटर आगे एक कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक संजय रावत व शिवचरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेस अस्पताल लाया गया.

पढ़ें-Omicron: विदेश से लौटे 200 से ज्यादा लोग नहीं हो पा रहे ट्रेस, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मांगा सहयोग

वहीं, तहसीलदार सुनील राज व राजस्व उप निरीक्षक नरेश चंद्र भट्ट ने बताया कि उपचार के दौरान चालक संजय रावत की मौत हो गई जबकि घायल शिवचरण सिंह को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. दोनों पारकोट गांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details