पौड़ी: कोट ब्लॉक के अमोला गांव में दो गुलदार मिले हैं. जिनमें एक मृत और एक जीवित है. जिन्हें वन विभाग की टीम पौड़ी रेंज लाई. मृत गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जबकि, टीम मामले की जांच में जुट गई है.
वन विभाग की टीम ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गांव के पास एक मृत गुलदार दिखाई दिया है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें एक मृत गुलदार सड़क के पास मिला. प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत की वजह प्राकृतिक बताई जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा. साथ ही पास में अन्य गुलदार के होने की आशंका जताई गई. तालाशी के बाद वहां एक जीवित गुलदार मिला, जो थोड़ा घायल है. दोनों की उम्र तीन से चार साल बताई जा रही है.