उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: सड़क किनारे मिला एक गुलदार का शव, दूसरे को वन विभाग ने किया रेस्क्यू - leopard attack

पौड़ी में सड़क किनारे एक गुलदार मृत मिला. वहीं पास में ही एक जिंदा गुलदार को वन विभाग ने रेस्क्यू किया.

leopard
गुलदार

By

Published : Feb 14, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:05 PM IST

पौड़ी: कोट ब्लॉक के अमोला गांव में दो गुलदार मिले हैं. जिनमें एक मृत और एक जीवित है. जिन्हें वन विभाग की टीम पौड़ी रेंज लाई. मृत गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जबकि, टीम मामले की जांच में जुट गई है.

iपौड़ी में मिला मृत गुलदार.

वन विभाग की टीम ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गांव के पास एक मृत गुलदार दिखाई दिया है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें एक मृत गुलदार सड़क के पास मिला. प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत की वजह प्राकृतिक बताई जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा. साथ ही पास में अन्य गुलदार के होने की आशंका जताई गई. तालाशी के बाद वहां एक जीवित गुलदार मिला, जो थोड़ा घायल है. दोनों की उम्र तीन से चार साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार के 'मंथन' पर कांग्रेस का हमला, कहा- CM बताएं, राज्य के मुख्यमंत्री हैं या BJP के

डीएफओ संतराम ने बताया कि अमोला गांव के पास दोनों गुलदार मिले हैं. दोनों ही गुलदारों को पौड़ी रेंज ऑफिस लाया गया है. जहां पर घायल गुलदार का उपचार किया जा रहा है. वहीं, मृत गुलदार के सभी अंग सुरक्षित है शरीर में कोई चोट के निशान भी नहीं है. जिस वजह से उसकी मौत का कारण प्राकृतिक माना जा रहा है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details