उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों की सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला, वन पंचायत सरपंचों के साथ संवाद - वन पंचायत सरपंचों के साथ संवाद

पौड़ी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पौड़ी वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वन पंचायत सरपंचों के साथ संवाद किया गया.

protection of forests
जंगलों की सुरक्षा

By

Published : Mar 22, 2021, 5:29 PM IST

पौड़ी: जंगलों में लगातार लग रही आग पर अंकुश पाने के लिए आज नागदेव रेंज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पौड़ी वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वन पंचायत सरपंचों के साथ संवाद किया गया. जिसमें सम्बंधित रेंजर भी मौजूद रहें.

जंगलों की सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला.

ये भी पढ़ें: चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले की शुरुआत, राज्यपाल ने किया शुभारंभ

आपको बता दें कि कार्यशाला में पौड़ी में लगातार लग रही आग से हो रहे पर्यावरण को नुकसान पर चर्चा की गई. डीएफओ पौड़ी कुशाल सिंह रावत ने रेंजर की ओर से वन पंचायत सरपंचों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही उनके द्वारा पूछे गये सवालों का भी जवाब देते हुए उन्हें जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए सुझाव दिया. साथ ही बताया कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को एकजुट होकर जंगल में लगने वाली आग पर अंकुश पाते हुए जंगलों को बचाना है.

डीएफओ कुशाल सिंह कहना है कि विभाग के साथ-साथ वन पंचायत सरपंच की भी जिम्मेदारी है कि वह लोगों को जागरूक करें कि जंगलों में आग लगने और इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दें. कार्यशाला में रेंजर और वन विभाग के अधिकारियों की ओर से सभी लोगों को सुझाव दिए गए हैं कि जंगलों में लगने वाली आग पर अंकुश पाकर ही हम अपने पर्यावरण और प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details