उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में आयोजित की गई सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्यशाला - Participatory Gram Panchayat Development Scheme in Pauri

पौड़ी में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई.

Participatory Gram Panchayat Development Scheme
सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्यशाला

By

Published : Sep 16, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:56 PM IST

पौड़ी:विकास भवन सभागार में आज मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में लोक योजना अभियान के अन्तर्गत सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए एक दिवसीय कार्यशाला को आयोजना किया गया. जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों सहित, खण्ड विकास अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में सभी को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास परक योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप दिया जाये.

सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्यशाला.

लोक योजना अभियान के अन्तर्गत सबका विकास 2020 के तहत सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के निर्माण का कार्य किया जाना है. 2अक्टूबर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक समस्त ग्राम पंचायतों के लिए लोक योजना अभियान 2020 के अन्तर्गत अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना के अधीन सहभागिता पूर्ण जीपीडीपी निर्मित की जानी है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत योजना को सही तरिके से धरातल पर लाने का काम करें. इसके साथ ही योजनाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर काम करते हए उनके स्वरूप को तैयार करें. उन्होंने बताया कि रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी संचालित योजनाओं के कन्वर्जन के तहत कार्य करें.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details