उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार रेंज में हुए हाथी की मौत के मामले में एक गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

लैंसडौन वन प्रभाग कs कोटद्वार रेंज में 10 सितंबर को करंट लगने से हुई हाथी की मौत के मामले में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उक्त व्यक्ति के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

हाथी की मौत मामले में एक गिरफ्तार.

By

Published : Sep 17, 2019, 3:37 AM IST

कोटद्वार:लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के गूलर झालाबीट में 10 सितंबर को करंट लगने से एक नर हाथी की मौत हो गई थी. इस मामले में वन विभाग की टीम ने झंडीचौड पूर्वी से सुरेशानंद भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. वन विभाग की टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है.

हाथी की मौत मामले में एक गिरफ्तार.

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति ने अपने खेत के आसपास घेरबाड़ में करंट फैलाया हुआ था, जिस कारण जंगल की ओर से खेतों में नुकसान करने आए हुए हाथी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:पंचायत के एक्शन में 'पावर' दिखाने के लिए दलों ने कसी कमर, तारीखों का हुआ एलान

वहीं, इस मामले में लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के रेंजर कृष्ण बिहारी शर्मा का कहना है कि हमें पहले से ही शक था कि उक्त व्यक्ति ने अपने घेरबाड़ में करंट फैलाया हुआ है. जिस कारण हाथी की मौत हुई है. हाथी की मौत के बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ सबूत एकत्रित कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details