पौड़ी: मनियारस्यूं निवासी एक बुजुर्ग ने कुछ रसूखदारों पर उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग का कहना है कि रसूखदार लोगों ने क्षेत्र में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर पेड़ों का अवैध कटान किया. उन्होंने डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र में इन लोगों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है.
पौड़ी तसहील के अंतर्गत मनियारस्यूं पट्टी के रौतेला गांव निवासी बुजुर्ग महिपाल सिंह रावत अपने चिरपरिचत अंदाज में लालटेन के साथ डीएम दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कुछ रसूखदार लोगों द्वारा उन्हें जान का खतरा है. बुजुर्ग ने बताया कि क्षेत्र में मनियारस्यूं क्षेत्र में ही कुछ लोगों द्वारा सोलर प्लांट के नाम पर कई पेड़ों का कटान किया गया. इसके अलावा सरकारी भूमि पर बुल्डोजर चलाकर उसे खुर्दबुर्द किया गया है.