उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यासी के पास सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित होकर खाई में ऑयल टैंकर, चालक की मौत - खाई में ऑयल टैंकर

road accident near Vyasi व्यासी के पास देर रात तेल से भरा टैंकर खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई है. टैंकर कंडक्टर घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है.

Etv Bharat
ब्यासी के पास सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 10:12 AM IST

श्रीनगर: नेशनल हाईवे 58 पर हादसों का दौर लगातार जारी है. बीती देर रात नेशनल हाईवे 58 पर व्यासी के समीप एक हादसा हुआ. जिसमें एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस घटना में टैंकर चालक मौत हो गयी, जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए पुलिस ने एम्स ऋषिकेष भर्ती करवाया गया है.

घटना के अनुसार देर रात 12 बजे के आस पास तेल का टैंकर संख्या-UK17 CA 5686 ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था. तभी मरीन ड्राइव पुल व्यासी के समीप तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिससे टैंकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. घटना के वक्त टैंकर में चालक रकीब पुत्र शेरदिन निवासी खेमपुर तितोला पोस्ट लंढोर थाना मंगलोर जिला हरिद्वार, कंडक्टर नदीम पुत्र यादहसन निवासी लंढोर जिला हरिद्वार सवार थे.

पढे़ं-नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल, विभाग ने दिया क्लेरिफिकेशन, खेल विलेज पर आया बड़ा अपडेट

ये दोनों ही इस घटना में घायल हो गये. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान चालक रकीब पुत्र शेरदिन की मौत हो गई.कंडक्टर नदीम का उपचार एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है.मुनि की रेती कोतवाल रितेश शाह ने बताया देर रात ब्यासी के समीप तेल का टैंकर खाई में जा गिरा. जिसमें चालक की मौत हो गई है, जबकि कंडक्टर घायल है. उन्होंने बताया पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 12, 2023, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details