उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 18 फरवरी यानी आज से छात्रों के लिए कैंपस पूर्ण रूप से खोलने का फैसला लिया है. साथ ही सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Srinagar
गढ़वाल विवि

By

Published : Feb 18, 2022, 9:33 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 18 फरवरी यानी आज से छात्रों के लिए कैंपस पूर्ण रूप से खोलने का फैसला लिया है. गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशानुसार विवि के डीन और निदेशकों के साथ एक वर्चुअल बैठक की गई. इसमें सर्वसम्मति से 18 फरवरी से सभी छात्रों के लिए विवि कैंपस पूर्ण रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है.

साथ ही विवि में सभी क्लासेज को ऑफलाइन मोड में संचालित करने का फैसला लिया है. बैठक में परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यथास्थिति के अनुसार कक्षाएं संचालित किए जाने का फैसला भी लिया गया है. इसके साथ-साथ विवि प्रशासन ने नए प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल 20 फरवरी से बंद करने का भी फैसला लिया है.

पढ़ें-CM पद की दावेदारी करने वाले हरीश रावत कहां लगा रहे 'मक्खन', देखें वीडियो

साथ ही में स्थगित परीक्षाओं को जल्द से जल्द आयोजित करने के भी निर्देश कुलपति गढ़वाल विवि द्वारा दिये गए हैं. ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोविड-19 के लिए जारी एसओपी के अनुसार सभी छात्रों को कक्षा और परिसर में भी मास्क पहनना आवश्यक रहेगा. साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत जिन विभागों में बड़ी संख्या में छात्र हैं, उन्हें बैच बनाकर उनकी कक्षाएं संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे विवि में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details