श्रीनगरःउत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है. गढ़वाल की 14 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस लगातार अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में ऑब्जर्वर और गढ़वाल कांग्रेस प्रभारी कुलदीप सिंह पौड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने पौड़ी की 6 विधानसभा सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर मंठन किया. वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.
कांग्रेस के गढ़वाल कांग्रेस प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दावेदारों की सूची को वो प्रत्येक 14 विधानसभाओं में जाकर तैयार कर रहे हैं, लेकिन इस पर मंथन और प्रत्याशियों के नाम पर मुहर हाईकमान को लगानी है. उन्होंने बताया कि पार्टी में गुटबाजी न हो, इसको लेकर भी वो कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं. जिससे पार्टी की पकड़ आगामी चुनाव में मजबूत हो सके.
ये भी पढ़ेंःपौड़ी में कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ी, टिकट की जुगत में अंतर्कलह की आशंका