उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास, विहिप ने प्रशासन से जताई आपत्ति - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया. यहां घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवारों पर आपत्तिजनक धार्मिक नारे लिए गए हैं, जिसको लेकर विश्व हिन्दू ने डीएम और एसएसपी के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Ghurdauri engineering college
Ghurdauri engineering college

By

Published : Nov 26, 2022, 8:32 PM IST

पौड़ी: जिले का घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज विवादों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है. कॉलेज परिसर के भीतर सांप्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर कॉलेज प्रबंधन भी चिंतित हैं. वहीं. इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है. परिषद के पदाधिकारियों ने इस संबंध में डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जीबीपंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में शरारती तत्वों ने परिसर के ही एक कमरे के बाहर आपत्तिजनक नारा लिख दिया जाने के बाद कॉलेज परिसर सख्ते में आ गया है. वहीं, इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है.
पढ़ें-बुजुर्ग मां ने बहू और उसके मायके वालों पर बेटे को गायब करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह असवाल ने इस संबंध में डीएम और एसएसपी से भी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि शरारती तत्व पौड़ी का माहौल बिगाड़ने को आमादा हैं. दरअसल, कॉलेज परिसर में कुछ धर्म विशेष के धार्मिक नारे लिखे गए हैं. जिस पर विश्व हिंदू परिषद की पौड़ी शाखा ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पौड़ी कोतवाल गोविंद सिंह ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details