उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में 8 से 12 अगस्त तक होगा अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आगामी 8 से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण (OBC survey) किया जाएगा. सर्वेक्षण को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की और साफ निर्देश दिए हैं कि इस मामले में किसी भी तरह की हालाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 7:14 PM IST

पौड़ी: जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण (OBC survey) होने जा रहा है. सर्वेक्षण (OBC survey) 8 से 12 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायत वार आयोजित किया जाना है. डीएम ने इसके लिए सभी उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियां सौंपी हैं. जबकि, जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

डीएम ने सर्वेक्षण में सभी नोडल अधिकारियों व संगणकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं. यही नहीं डीएम ने अफसरों को सख्त चेतावनी दी है कि सर्वेक्षण कार्य में हीलाहवाली हुई तो निलंबन तक की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. प्रदेश के सबसे बड़े 15 ब्लॉकों में आगामी 8 से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है.
पढ़ें-पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी का मिला समय, युवाओं की मांग हुई पूरी

विकास भवन सभागार में डीएम विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा सभी ग्राम पंचायतों में बीडीओ अधीनस्थों को संगणकों व सर्वेक्षकों के रूप में तैनात करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम ने बीडीओ को सर्वे की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने पंचायतीराज अधिकारी को सभी ब्लॉकों में पिछड़े वर्ग का सर्वे के लिए समय से प्रपत्र भेजने के निर्देश दिये हैं. सर्वे के दौरान ग्रामीणों की शंका व समाधान के लिए संबंधित नामित अधिकारी को सूचित करने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों से पिछड़ी जातियों का कोई घर या व्यक्ति ना छूटने पाये इसकी भी सही जानकारी लें. सर्वे के बाद जनपद का पूरा ओबीसी डाटा तैयार कर पंचायतीराज निदेशालय को प्रेषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details