उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बढ़ी AIDS पीड़ितों की संख्या, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े - District Hospital Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में दिन प्रतिदिन एड्स से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, जिला चिकित्सालय में अभी तक एड्स से पीड़ित 89 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. दो वर्ष पूर्व मरीजों की संख्या 50 के करीब थी. वहीं अब यह संख्या 89 तक पहुंच चुकी है.

रुद्रप्रयाग में बढ़ती एड्स पीड़ित मरीजों की संख्या.

By

Published : Aug 31, 2019, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में एड्स से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिला चिकित्सालय में अभी तक एड्स से पीड़ित 89 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. साथ ही कुछ 17 से 18 साल के युवा भी इस बीमारी की चपेट में हैं. वहीं कई मरीज ऐसे भी हैं जिनका जिला चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. जो प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.

जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे एड्स से पीड़ित मरीज.

बता दें कि नगर में दो वर्षों के भीतर एड्स से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. दो वर्ष पूर्व मरीजों की संख्या 50 के करीब थी. वहीं, अब यह संख्या 89 तक पहुंच चुकी है. एड्स से पीड़ित मरीजों में महिलाओं की संख्या अधिक है. आकड़ों के अनुसार अधिकतर एड्स से पीड़ित मरीज जखोली ब्लॉक के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़े:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला दुर्लभ पैंगोलिन, पार्क प्रशासन में खुशी की लहर

एसीएमओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि एड्स के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होना चिंता का विषय है. मरीजों को समय-समय पर दवाइयां दी जा रही है. उन्होंने कहा कि नियमित समय पर दवाइयों का उपयोग करने वाले मरीजों की उम्र भी बढ़ रही है. यदि मरीज समय से दवाई का उपयोग नहीं करेंगे तो उन्हें परेशानी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details